Samastipur News: पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) डॉ. स्वपना गौतम मेश्राम ने रोसरा अनुमंडल अंतर्गत भरवाड़ी गांव पहुंचकर करीब दस माह पूर्व हुई मारपीट की एक घटना की जांच की. उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण कर पीड़ित व ग्रामीणों से घटना के संबंध में जानकारी ली.
डीआइजी डॉ. मेश्राम भरवाड़ी गांव के वार्ड संख्या 07 स्थित पीड़ित रामचन्द्र महतो के घर पहुंचे. उन्होंने घटना में घायल मृतक की पत्नी कविता देवी से पूरी घटना की विस्तृत जानकारी ली. साथ ही मौके पर मौजूद पीड़िता के परिजनों और अन्य ग्रामीणों से भी पूछताछ की गई और उनके बयान दर्ज किए गए. इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर लाल बाबू कुमार, केस के अनुसंधानकर्ता समेत कई अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान भी मौजूद थे.
करीब आधे घंटे तक जांच और पूछताछ के बाद डीआइजी रोसरा अनुमंडल पुलिस कार्यालय पहुंचे, जहां पहले से मौजूद समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह से उन्होंने बातचीत की. इसके बाद डीआइजी दरभंगा के लिए रवाना हो गये.
Also Read: Son of Sardar 2 Review: टुकड़ों में हंसाती है फ़िल्म, कहानी में नहीं है दम