chhapra crime News : राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने परसा थाना क्षेत्र में आर्केस्ट्रा संचालकों के यहां छापेमारी कर नाबालिग लड़‌कियों (minor girls) को छुड़ाया, जबकि सात आर्केस्ट्रा संचालकों को गिरफ्तार किया गया । आर्केस्ट्रा संचालकों के चुंगल से छुड़ायी गयी लड़कियां बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल, उड़ीसा,यूपी, नईदिल्ली, आसाम, व नेपाल के रहने वाली है । राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को सूचना मिली थी कि कुछ नाबालिग लड़कियों को बहला कर भारत से नेपाल ले जाया गया है, जिसकी सूचना पर दिल्ली स्थित नेपाली राज दूतावास के साध्योग से तीन सदस्यीय टीम नेपाल जाकर रेकी अभियान चलाया जहां पता चला कि वहां से चार-पांच दिन पहले सभी लड़कियां सारण जिले में चली गयी है । एक मोबाइल नंबर पर आर्केस्ट्रा की बुकिंग के लिए बात करने पर दूसरे तरफ से अंजनी व बनौता का पता दिया गया । जिसके बाद मिशन मुक्ति फाउंडेशन की सहयोगी संस्था नारायणी सेवा संस्था, सारण ने इसकी जांच कर इसका सत्यापन किया । जिसके बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने एसपी डा. कुमार आशीष को इसकी जानकारी उपलब्ध करायी गयी ।

एसपी के निर्देश पर परसा थाना क्षेत्र के 10 ठिकानों पर हुई छापेमारी

एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया । जिस क्रम में रविवार को देर रात परसा थाना क्षेत्र के दर्जनों ठिकानों पर छापेमारी की गयी । जिसमें अंजनी से 17 व बनौता से तेरह नाबालिग लड़कियां बरामद की गयीं । मिशन मुक्ति फाउंडेशन के डायरेक्टर वीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इन लड़कियों (minor girls) की बहला फुसलाकर हीरोइन बनाने, एलबम में काम करने व नौकरी व पैसा देने का झासा देकर लाया गया था और इन सबों को अश्लील गानों पर डांस कराया जा रहा था । सात आर्केस्ट्रा संचालकों व उनके सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है, सभी लड़कियों का 164 का बयान कराया जायेगा. जिसके बाद बाल सुधार गृह में भेज दिया जायेगा फिर सत्यापन के बाद उनके परिवार वालों को सौंप दिया जायेगा । छापेमारी दल में मुख्य रूप से परसा थानाध्यक्ष सुनील कुमार के साथ मिशन मुक्ति फाउंडेशन के डायरेक्टर बीरेन्द्र कुमार सिंह, रेस्क्यू फाउंडेशन के इनवेस्टिगेशन ऑफिसर त्रिवेणी आचार्य,अक्षय पांडेय, रेस्क्यू एंड रिलीव फाउंडेशन पश्चिम बंगाल के सिद्धांश घोष,, नारायणी सेवा संस्थान के अखिलेंद्र सिंह,विकास कुमार मिश्रा,प्रीति कुमारी,निशा कुमारी के साथ परसा थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहित दर्जनों पुलिस अधिकारी व जवान शामिल थे ।

वहीं मामले को लेकर परसा थाना कांड संख्या /24 में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है । धानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सात आर्केस्ट्रा संचालक व सहयोगियों में नामजद अभियुक्त वैशाली जिले के भगवानपुर निवासी स्व फागू राम के पुत्र शिवदयाल राम,वैशाली जिले के परशुरामपुर निवासी स्व सुमन सिंह के पुत्र आलोक सिंह व लालगंज थाना क्षेत्र के स्व बंगाली राम के पुत्र मंजय राम, व सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के लौआ कला निवासी काशीनाथ राय का पुत्र प्रद्युम्न कुमार , परसा थाना क्षेत्र के बहरमारर निवासी सुरेन्द्र सिंह की पुत्र उपेंद्र कुमार,दरियापुर थाना क्षेत्र के साहो सराय निवासी देव कुमार सिंह के पुत्र अनिल कुमार सिंह व सैदपुर निवासी ताजबूर हुसैन का पुत्र कासिम हुसैन को गिरफ्तार किया गया है । वहीं इस मामले में अग्रेत्तर करवाई की जा रही है।

Also Read : High School Okhargada में रजिस्ट्रेशन के नाम पर वसूली !