Nalanda News : नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक भरत सोनी की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी सरस्वती पूजा एवं शब-ए-बारात पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.जिले भर में आगामी सरस्वती पूजा एवं शब-ए-बारात त्योहार को शांतिपूर्ण/खुशी भरे माहौल में संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि सभी छोटे-बड़े पूजा पंडालों के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा/एसओपी शर्तों के अनुसार मूर्ति विसर्जन का मार्ग एवं समय पूर्व निर्धारित रहेगा/प्रत्येक पूजा पंडाल के 20 स्वयंसेवकों का पहचान पत्र/मोबाइल नंबर उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा।थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक सुनिश्चित करेंगे/सभी अनुमंडल पदाधिकारी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूजा समिति के साथ बैठक सुनिश्चित करेंगे/रात्रि जागरण के दौरान पंडाल में रहने वाले स्वयंसेवकों की पहचान जरूरी/विसर्जन स्थल पर गोताखोरों की होगी व्यवस्था साइट।
उन्होंने कहा कि निरोधात्मक कार्रवाई के तहत बॉन-डाउन कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी तथा सीसीए का प्रस्ताव व्यापक स्तर पर भेजना भी सुनिश्चित किया जायेगा. क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखें, फ्लैग मार्च कर शांति व्यवस्था बनाये रखें, होटलों/लॉजों की चेकिंग सुनिश्चित करें. उपद्रवी तत्वों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई की जाए, सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाए, भ्रामक खबरें फैलाने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाए। पुलिस अधीक्षक ने अपने सम्बोधन में कहा कि आगामी सरस्वती पूजा एवं शब-ए-बारात पर्व को शांतिपूर्ण/खुशहाल माहौल में मनायें।
उन्होंने कहा कि संवेदनशील इलाकों में लगातार पेट्रोलिंग की जाये/भीड़ नियंत्रण हर हाल में सुनिश्चित किया जाये.हर परिस्थिति में यातायात प्रबंधन सुदृढ़ रखना/कंट्रोल रूम से सतत् निगरानी सुनिश्चित करना/नियमित रूप से रोड फ्लैग मार्च करना/हर्ष फायरिंग पर विशेष निगरानी रखना। लगातार गश्ती कर शराब पीने वालों पर नकेल कसने के लिए ब्रेथ इनहेलर का उपयोग कर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. अति संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जायेगी, छोटी-छोटी घटनाओं पर विशेष निगरानी रखी जायेगी और भीड़ व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए हमेशा सतर्क रहें.जिलाधिकारी ने सभी सदस्यों से जिले भर में आगामी सरस्वती पूजा एवं शब-ए-बारात त्योहार को आपसी भाईचारा एवं सद्भावना पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने का अनुरोध किया. इस अवसर पर विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, नगर निगम/नगर निकाय, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी एवं संबंधित जिला शांति समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे।