Darbhanga News: बिहार के दरभंगा जिले में एनएच 27 पर सुबह करीब 6 बजे जिला परिवहन पदाधिकारी कार्यालय की बोलेरो गाड़ी को एक तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक वाहन से टकराते हुए सड़क के नीचे पलट गयी. हादसे में डीटीओ कार्यालय के प्रवर्तन अवर निरीक्षक मुन्ना कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि चालक व एक अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना मब्बी थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास की है.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि जिला परिवहन की बोलेरो करीब 30 फीट दूर खाई में जाकर पलट गई। दोनों घायल कर्मियों को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. मृतक मुन्ना कुमार समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के खोरी गांव का रहने वाला है.जबकि घायल अजय कुमार और रवि कुमार की हालत गंभीर बतायी जा रही है. वहीं घटना के बाद प्रशासन ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है. हालांकि अभी तक टक्कर मारने वाले वाहन के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।
इस मामले पर दरभंगा के मोटरयान निरीक्षक सतीश कुमार ने कहा कि जैसे ही हमें घटना की जानकारी मिली, हमने घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया. मृतक मुन्ना कुमार समस्तीपुर जिले के हसनपुर का रहने वाला है. उन्होंने कहा कि हादसे के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. जांच के बाद ही हादसे का कारण पता चल सकेगा। हादसे के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. ताकि घटना की सच्चाई का पता चल सके। कैसे हुआ हादसा?
Also Read: Darbhanga News: बहेरा में दो समुदायों में झड़प और पथरबाजी, 6 लोग घायल