International Women Day : शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समस्तीपुर शहर के मोहनपुर रोड (एम्पीयर इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम) में दर्जनों महिलाओं को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता सह एम्पीयर इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम के प्रबंधक हरेंद्र कुमार ने की तथा संचालन हीरा ज्वेलर्स के प्रबंधक सत्य प्रियदर्शी ने किया.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
इस अवसर पर स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हम पूरे इतिहास में महिलाओं की शक्ति और नेतृत्व को सलाम करते हैं।नारी केवल एक शब्द नहीं, बल्कि संपूर्ण सृष्टि का आधार है। वह जीवनदायिनी, प्रेम का स्वरूप और रिश्तों को पोषित करने की शक्ति है। भारतीय संस्कृति में नारी को शक्ति, स्नेह और त्याग की प्रतिमूर्ति माना गया है।
हमारे शास्त्रों में नारी की महिमा का वर्णन किया गया है। शास्त्रों में भी कहा गया है, ”यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः” अर्थात जहां नारी का सम्मान होता है, वहां देवता निवास करते हैं, इसलिए हम सभी को अपने जीवन में नारी का सम्मान करना चाहिए।समान अवसरों और प्रगति के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध होने की आवश्यकता है।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
आइए हम सब मिलकर एक ऐसा भविष्य बनाएं जहां हर महिला सम्मान और स्वतंत्रता के साथ आगे बढ़े l मौके पर समाजसेवी हरेंद्र कुमार, सत्य प्रियदर्शी, संदीप सरकार, एमरोन बैटरी के वितरक राय सोनी सिंह, मनीषा कुमारी, रानी झा, संध्या कुमारी, पूजा कुमारी गुप्ता, संजय साह, विकास कुमार, मोo सज्जाद, रौनक साह, संदीप सरकार, प्रवीण कुमार, रंजीत कुमार आदि मौजूद थे l











