Bihar News: खबर पटना से हैं जहां बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छह बार के विधायक डॉ. अशोक राम ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आज यानी 3 अगस्त को जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की सदस्यता ले ली. जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने उन्हें जेडीयू पार्टी में शामिल कराया. इस खास मौके पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, मंत्री श्रवण कुमार, मंत्री विजय कुमार चौधरी और मंत्री रत्नेश सादा समेत जेडीयू के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
जदयू में शामिल होते हुए डॉ. अशोक राम ने कहा कि आज मेरे जीवन का महत्वपूर्ण दिन है. आज की परिस्थिति में बिहार और क्षेत्र की जनता की मांग नीतीश कुमार हैं. उन्होंने कहा कि अब नीतीश कुमार का समर्थन करना मेरा कर्तव्य है और मेरे पिता ने नीतीश के साथ समता पार्टी बनाई थी. 2025 में नीतीश कुमार को दोबारा मुख्यमंत्री बनाना है.
#Live: जद (यू) प्रदेश कार्यालय, पटना में विभिन्न विषयों पर प्रेसवार्ता। https://t.co/OCl7SHT3hh
— Janata Dal (United) (@Jduonline) August 3, 2025
बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि खासकर पार्टी के लोग अशोक राम और उनके बेटे के स्वागत के लिए बैठे हैं. समाज के हर वर्ग के लोग आये हैं. कांग्रेस विधायक दल का नेता बनना बड़ी बात है. उन्हें मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार माना जाता है और आज वह हमारी पार्टी में शामिल हो गये हैं.’ उनके परिवार से मेरा पारिवारिक रिश्ता है. मैं भी पहले कांग्रेस में था. अशोक राम एक दलित परिवार से आते हैं.
Also Read: Darbhanga News: भगवान शिव का अनोखा भक्त जो 14 घंटे के अंदर करते हैं बाबा नगरी देवघर में जलाभिषेक