Patna: बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के नवनियुक्त मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने आज सचिवालय स्थित प्रथम तल पर विभागीय कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ परिचय किया और अपनी प्राथमिकताओं को साझा किया।
पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और बिहार प्रदेश के नेतृत्वकर्ताओं ने उन्हें इस महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है, जिसके लिए वे आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण, वन क्षेत्र का विस्तार और पर्यटन को बढ़ावा देना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल होगा।
उन्होंने कहा, “मैं इस विभाग से पूर्व से ही परिचित हूं, क्योंकि मैं नालंदा मुख्यालय से विधायक रहा हूं, जहां बिहार का ऐतिहासिक और पर्यटन का बड़ा केंद्र राजगीर भी आता है। यहां वन एवं पर्यावरण संरक्षण की अपार संभावनाएं हैं। यदि सही नीयत और समर्पण के साथ काम किया जाए, तो हम ‘हरित बिहार’ के लक्ष्य को जल्द ही हासिल कर सकते हैं।”
डॉ. सुनील कुमार ने स्पष्ट किया कि वे सबसे पहले विभागीय समीक्षा करेंगे और उसके बाद ठोस कार्ययोजना पर काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने वन क्षेत्र में वृद्धि, प्रदूषण नियंत्रण और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने के लिए विशेष प्रयास करने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि विभागीय गतिविधियों की समीक्षा के बाद जल्द ही कुछ अहम फैसले लिए जाएंगे, जिससे बिहार को हरित और प्रदूषण मुक्त राज्य बनाने के सपने को साकार किया जा सके।
इस अवसर पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की सचिव, श्रीमती बंदना प्रेयषी, PCCF (Hoff) श्री प्रभात कुमार गुप्ता, विशेष सचिव श्री कँवल तनुज, CWLW श्री अरविंदर सिंह, श्री सुरेन्द्र सिंह, श्री अभय कुमार सिंह, श्री ए के द्वेदी, श्री सुबोध कुमार गुप्ता, श्री एस. चंद्रशेखर, श्री चितरंजन शर्मा, बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष डॉ. डी के शुक्ला, सदस्य सचिव श्री नीरज नारायण सहित विभाग के वरीय पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।