Shahpur News: शाहपुर प्रखंड के बिलौटीं प्राचीन कुंडेश्वर शिव मंदिर में पटना के प्रसिद्ध दृष्टिपुंज चिकित्सालय (Drishtipunj Eye Hospital) के निदेशक डा. सत्य प्रकाश तिवारी के टीम द्वारा नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

जिसका उद्घाटन जगदीशपुर अनुमंडल पदाधिकारी संजीत कुमार, शिक्षाविद धर्मदेव मिश्रा, आशुतोष त्रिवेद्वी, शंभू शरण मिश्रा, नागेंद्र तिवारी अधिवक्ता अश्वनी पांडे द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। एसडीएम द्वारा बताया गया कि समिति द्वारा मंदिर को जीर्णोद्धार के संबंध में बातचीत की गई है। लेकिन इसके पश्चात बैठक कर निर्णय लिया जाएगा कि मंदिर का विकास और जीर्णोद्धार कैसे किया जाए।

वही अधिवक्ता अभय कुमार पांडे, प्रेम प्रकाश झुन्नू मुक्तेश्वर मिश्रा, उमेश चंद्र पांडे, संस्था के सदस्य धर्मदेव मिश्रा द्वारा बताया गया कि समिति द्वारा 150 गरीबों लोगों को नि:शुल्क चश्मा दिया जाएगा। वहीं दृष्टिपुंज अस्पताल के निदेशक डा. सत्य प्रकाश तिवारी(Dr. Satya Prakash Tiwari) द्वारा बताया गया कि 10 गरीब के मरीजों को निशुल्क लेंस लगाने का काम किया जाएगा।

इसके साथ ही जितने भी जरूरतमंद लोग होंगे उनका निशुल्क नेत्र परीक्षण किया जाएगा। नेत्र परीक्षण के लिए भारी संख्या में मरीज उमङ पड़े। 500 मरीज का नेत्र परीक्षण किया गया। पटना जिला दृष्टिकोणज आई अस्पताल के निदेशक डा. सत्य प्रकाश तिवारी के 11 सदस्य टीम द्वारा नेत्र परीक्षण किया गया जो अत्यधिक मशीनों से किया गया।

वही शिक्षाप्रद स्व. युगेश्वर नाथतिवारी संस्थान(Self. Yugeshwar Nathiwari Institute) द्वारा भजन कीर्तन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था के संस्थापक इंजीनियर इन चीफ नरेंद्र तिवारी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नेत्र परीक्षण शिविर में विप्लव कुमार, शिवम कुमार, राहुल ओझा पिंकू गुप्ता, सीटू तिवारी, दीपक तिवारी, सौरभ पांडे सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।