Madhubani News : शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के संकुल संसाधन केंद्र परसौनी दक्षिणी के परिसर में यूथ एवं इको क्लब का गठन किया गया.बच्चों द्वारा पांच समूह बनाकर पोषक क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता, जलवायु संरक्षण, वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण एवं वन संरक्षण को लेकर रैली भी निकाली गई।
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
इको क्लब में मनय परवीन, नाजमीन परवीन, वीवी आयशा, सोनिया परवीन, सालेहा परवीन, इफत परवीन सहित बीस सदस्य बनाये गये। स्वच्छता एवं कूड़ा निस्तारण से संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी युवा एवं ईको क्लब सदस्यों ने भाग लिया। इसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों को विद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया गया।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
विद्यालय प्रधान कलीम अहमद, नजमुल आरफीन, लक्ष्मी नारायण, मो नियाज, दीपक कुमार रंजय कुमार, ललन कुमार, विकास कुमार, श्रवण कुमार, सूरज कुमार, कौशल कुमार, बलवंती कुशवाहा लक्ष्मी कुमारी,सीमा कुबोर ने भााग लिए। कार्यक्रम का संचालन संकुल समन्वयक शहवाज दस्तगीर नेे किया ने किया। बच्चों को ईक्को यूथ क्लब के महत्व एवं पर्यावरण संरक्षण पर विशेष जानकारी दी गई।
सुमित कुमार राउत











