Bihar Bandh 2025: महागठबंधन द्वारा आहूत चक्का जाम का असर मंगलवार को बांका जिले में व्यापक रूप से देखा गया. बंद समर्थकों ने जिले के विभिन्न चौक-चौराहों पर बांस-बल्ला लगाकर आवागमन पूरी तरह ठप कर दिया. महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग द्वारा चलाये जा रहे मतदाता सत्यापन कार्यक्रम को तत्काल वापस लेने की मांग की.
उन्होंने आरोप लगाया कि यह अभियान केंद्र सरकार के इशारे पर चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य गरीबों, अल्पसंख्यकों, दलितों और पिछड़े वर्गों को मतदान प्रक्रिया से बाहर करना है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा. जिले भर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी थी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.
इस मौके पर राजद के जिला अध्यक्ष अर्जुन ठाकुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष कंचन सिंह , राजद नेता ओमप्रकाश गुप्ता, अमरपुर प्रखंड अध्यक्ष घनश्याम भगत, राजीव कुशवाहा, दिग्विजय भगत, अशोक साह, रंजीत यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप चतुर्वेदी, कांग्रेस नेता ऋषि भगत, बलराम यादव, इरफान खान, संजय यादव समेत महागठबंधन के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Also Read: Bharat Bandh: INDIA गठबंधन के नेताओ ने नमो भारत ट्रेन का किया चक्का जाम