Darbhanga News: गुरुवार की देर रात बिहार के दरभंगा पहुंचे पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर जमकर निशाना साधा. जहां एक तरफ उन्होंने टीएन सेशन और केजे राव की तारीफ की. वहीं उन्होंने वर्तमान चुनाव आयोग को भटियारा आयोग की संज्ञा देते हुए कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी और आरएसएस का चपरासी है.
उन्होंने पूर्व चुनाव आयुक्त टीएन सेशन और केजे राव का नाम लेते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में स्वतंत्र रूप से काम हुआ. फिलहाल तो ऐसा लग रहा है कि ये लोग घर के चपरासी हैं. हम बिहार की सवा दो करोड़ जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं. उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट यहां के गरीबों के हक में फैसला सुनायेगा.
पटना घटना के बाद छलका पप्पू यादव का दर्द, कहा- बचपन से हमें अपमान और सम्मान मिलता रहा है। पटना में बिहार बंद के दौरान पप्पू यादव के साथ हुए दुर्व्यवहार के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम बिहार के सम्मान और स्वाभिमान के लिए लड़ रहे हैं. हम बिहार के जीवन के लिए लड़ रहे हैं.
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के सम्मान और स्वाभिमान का क्या मतलब? मेरी स्थिति क्या है? बचपन से ही हमारा अपमान और सम्मान होता आया है. हम सिर्फ बिहार के सम्मान की बात करेंगे. बिहार के गरीबों और आम लोगों के अधिकार के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि हमने कहीं कहा है कि हमारा अपमान किया गया है. भीड़ के कारण गिरकर हमें चोट लग गयी. हम गरीबों और समाज का लाख गुना अपमान होंगे। हमें ऐसा अपमान स्वीकार है. जिसमें बिहार और बिहारी को बचाया जा सके.
Also Read: Dadai Dubey Passes Away: पूर्व सांसद ददई दुबे का निधन, सर गंगाराम अस्पताल में ली अंतिम सांस