Sitamarhi News: जन सुराज के संस्थापक पीके ने डुमरा प्रखंड के एमपी हाई स्कूल फुटबॉल मैदान में बिहार परिवर्तन सभा को संबोधित किया. बैठक से पहले उन्होंने अंबेडकर स्थल पर माल्यार्पण किया. समर्थकों ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया. वहां से पैदल मार्च करते हुए सभा स्थल पर पहुंचे. स्वागत भाषण में जियाउद्दीन खान ने जय बिहार और प्रशांत किशोर जिंदाबाद के नारे लगाये.
बैठक में प्रशांत किशोर ने कहा कि अब तक लोगों ने मंदिर, जाति और चेहरे के नाम पर वोट दिया है. मंदिर के लिए मोदी को वोट दिया, मंदिर बन गया. जाति के नाम पर नीतीश को वोट दिया, जाति का गणित हो गया. मोदी बिहार का वोट लेकर गुजरात में फैक्ट्री लगवा रहे हैं. बिहार से युवा उन्हीं फैक्टरियों में मजदूरी कर रहे हैं। अब समय आ गया है कि लोग अपने बच्चों का चेहरा देखकर वोट करें। उन्होंने कहा कि जब मोदी का चेहरा देखकर वोट दिया तो चायवाला प्रधानमंत्री बन गया.
भैंस चराने वाले ने लालू को वोट दिया तो 30 साल तक सत्ता में रहे. नीतीश का चेहरा देखकर वोट दिया, वैद्य का बेटा 20 साल से राज कर रहा है. लेकिन, अब तक किसी ने भी अपने बच्चों को वोट नहीं दिया है. प्रशांत किशोर ने कहा कि इस बार लालू, नीतीश या मोदी जैसे नेताओं को वोट न दें. इस बार अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें।
पीके ने वादा किया कि छठ के बाद बिहार के 50 लाख युवाओं को 10 से 12 हजार रुपये का रोजगार मिलेगा. अब किसी को भी मजदूरी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर बुजुर्ग को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी. जब तक सरकारी स्कूलों में सुधार नहीं होगा तब तक 15 साल से कम उम्र के बच्चों की निजी स्कूल की फीस सरकार भरेगी.
ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सके। प्रशांत किशोर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा. कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा सरकार के दौरान बिहारियों को पीटा गया। फिर अमित शाह चुप क्यों रहे, उन्हें जवाब देना चाहिए. उन्होंने चुनाव आयोग पर भी आरोप लगाया. कहा कि आयोग भाजपा के साथ मिलकर गरीबों, वंचितों और मुसलमानों का नाम वोटर लिस्ट से हटाना चाहता है.
Also Read: Jharkhand News: राहुल गांधी को चाईबासा कोर्ट से बड़ी राहत मिली, सशर्त ज़मानत
फिर भी बीजेपी बिहार में चुनाव हारेगी. डोमिसाइल नीति और वृद्धावस्था पेंशन पर उन्होंने कहा कि सरकार जन सुराज के दबाव में ये फैसले ले रही है. जन सुराज की सरकार बनी तो और भी बड़े बदलाव होंगे. बैठक में उपस्थित लोगों ने व्यवस्था परिवर्तन का संकल्प लिया.