Nalanda News: जिलाधिकारी नालंदा की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभावित बाढ़ के मद्देनजर जिला स्तरीय/प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ एक आपातकालीन बैठक बुलाई गई। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से झारखंड राज्य में हो रही अत्यधिक बारिश के कारण उदेरा स्थान से 1 लाख 15000 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जो पहले छोड़े गये पानी से काफी ज्यादा है. जिससे एकंगरसराय, करायपरसुराय, हिलसा, अस्थावां, बिंद, गिरियक प्रखंड प्रभावित होने की आशंका है.
संभावित बाढ़ की भयावहता से बचने के लिए जिला प्रशासन ने संबंधित इलाकों में रेड अलर्ट घोषित कर दिया है. निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को मैकिंग कर सुरक्षित ऊपरी स्थानों पर पहुंचने को कहा गया है. स्थानीय जन प्रतिनिधि/वार्ड सदस्य ग्रामीणों को सचेत करें तथा ऊंचे स्थानों पर सुरक्षित परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे.
जिला प्रशासन अपील कर रहा है कि संभावित बाढ़ के खतरे से घबराएं नहीं, बाढ़ की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ आपदा से बचाव के लिए पूर्व तैयारी हर हाल में सुनिश्चित की जाये. संवेदनशील क्षेत्रों में कर्मी पर्याप्त मात्रा में बालू भरी बोरियां, बांस बल्ला, हाथी बल्ला, फ्लड लाइट/जनरेटर युक्त वाहन रखना सुनिश्चित करेंगे, ताकि कहीं से भी तटबंध के कटाव की सूचना मिलते ही उसे तुरंत दुरुस्त किया जा सके.
निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा प्रबंधन के तहत सामुदायिक रसोई, सूखा राशन, टेंट, पॉलिथीन बीज, आश्रय स्थल आदि की तैयारी हर हाल में पहले से सुनिश्चित कर ली जाये. उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ/एसडीआरएफ, नाव एवं नाविकों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
आज दिनांक 16 जुलाई 2025 को श्री कुंदन कुमार , जिला पदाधिकारी, नालंदा की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ के मद्देनजर जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ आपात बैठक बुलाई गई।
विदित हो कि विगत दिनों से झारखंड में अत्यधिक वर्षापात के कारण उदेरा स्थान से 1 लाख 15000 हजार क्यूसेक पानी पानी… pic.twitter.com/iBpcB5Yhyu
— जिला प्रशासन नालन्दा (@dmnalanda) July 16, 2025
उन्होंने संबंधित अंचलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में निचले भूमि क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित ऊंचे स्थानों पर पहुंचाने के लिए मेसिंग के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें. आम लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, जिला प्रशासन संभावित बाढ़ आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.
Also Read: Shravani Mela: बाबा धाम में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब 1.5 लाख से अधिक कांवरियों ने किया जलार्पण
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता,अपर समाहर्ता आपदा, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ,जिला माइनिंग ऑफिसर ,डीपीओ मनरेगा ,जिला पंचायती राज पदाधिकारी , विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा सहित संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी गण एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी गण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थें ।
संजीव कुमार बिट्टु नालंदा