Darbhanga News : बिहार विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए सभी राजनीतिक दल जनता को लुभाने में लगे हुए हैं. इसी क्रम में चुनावी तैयारियों को धार देने के लिए एआईएमआईएम पार्टी (AIMIM Party ) सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi ) दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. इसी सिलसिले में दरभंगा पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी ने पहलगाम हमले पर कहा कि इस मामले को लेकर सर्वदलीय बैठक हुई थी. जिसमें सभी पार्टी के नेताओं ने कहा कि आपको इस मामले पर कार्रवाई करनी चाहिए. और पीड़ित परिवार को न्याय दें. सभी लोग मिलकर इस आतंकवाद को हमेशा के लिए ख़त्म करें। हम उनके फैसले के साथ हैं.
मोदी सरकार क्या कार्रवाई करेगी ?
एआईएमआईएम पार्टी सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने कहा आपको उन्हें बताना होगा कि आप आतंकवाद को हमेशा के लिए ख़त्म कब करेंगे. इससे पहले सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट कार्रवाई हुई थी. ये सभी फैसले लेना सरकार के अंदर आता है. लेकिन एक बात सच है कि पाकिस्तान से आतंकवादी बार-बार हमारे देश में आते हैं और हमारे लोगों को मारते हैं। चाहे वो 26/11 की घटना हो. चाहे वो पठानकोट वायुसेना हो. चाहे पुलवामा हमला हो. पिछले 7 जुलाई को वैष्णो देवी के पास सात पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई थी. इन सभी मामलों को लेकर सरकार को कार्रवाई करनी है.
Also Read : Jamshedpur MGM Hospital Incident : मंत्री इरफान ने एमजीएम अस्पताल में हुए हादसे की जांच के आदेश दिये