Gopalganj News: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर आज अपनी बिहार परिवर्तन यात्रा के तहत गोपालगंज के बरौली में बिहार परिवर्तन जनसभा में पहुंचे. बारिश के बीच जनसभा को संबोधित करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से भी बात की. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए प्रशांत किशोर ने फिर चुनाव आयोग को घेरा.
बीजेपी नेता भीखू भाई दलसानिया का नाम बिहार की वोटर लिस्ट में जोड़े जाने पर उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग जिसे चाहे वोटर बना सकता है. जिसका नाम काटना है वह काटे और जिसका नाम जोड़ना है वह जोड़े। बिहार की जनता ने ठान लिया है और इस बार परिवर्तन तय है.
पत्रकारों से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने बेतिया सदर अस्पताल में मृत व्यक्ति के शव के साथ दुर्व्यवहार के वायरल वीडियो मामले में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर भी जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार के सभी अस्पतालों की हालत खराब है.
बिहार के लोग अब बिहार में ही रोजगार चाहते हैं!! pic.twitter.com/CJStEkB28n
— Jan Suraaj (@jansuraajonline) August 13, 2025
हाल ही में बेतिया से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दो लोग एक बुजुर्ग व्यक्ति के शव को सीढ़ियों से नीचे खींच रहे हैं. इसलिए जब तक बिहार में मंगल पांडे जैसे लोग स्वास्थ्य मंत्री रहेंगे, जिनका काम लूटना और चोरी करना है, तब तक स्वास्थ्य व्यवस्था अच्छी नहीं हो सकती.
Also Read: Darbhanga News: नीतीश सरकार के खिलाफ बीजेपी विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा का अनशन
वहीं प्रशांत किशोर ने एक सवाल के जवाब में बिहार के भ्रष्ट नेताओं और अधिकारियों को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि बिहार को लूटने वाले नेताओं और अधिकारियों की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. तीन महीने बचे हैं. जन सुराज की व्यवस्था बनते ही वे पकड़े जायेंगे और लूटे गये धन के लिए उनके बच्चे भी जिम्मेदार होंगे।