JEE Main Result 2025 : सर्वमंगला पब्लिक स्कूल नागरिकला धनबाद के 12वीं वर्ग के छात्र को उत्कृष्ट सफलता मिली है। हर तेजशश्वी कुमार (97.8%) और सुभम राज (94.4%) परसेंटिल की साथ पास हुए है इस सफलता से उनके के माता- पिता बहुत खुश हैं। सर्वमंगला पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल डॉ प्रभा सक्सेना, चेयरमैन इंजीनियर महेंद्र प्रसाद, फाउंडर चेयरमैन डॉ हरदेव प्रसाद, कल्याणी नायर एवं बिंदु कुमारी ने दोनों स्टूडेंट को उज्जवल भविष्य की कामना की है ।
Also Read : निशिकांत पर लटक रही है अवमानना की तलवार! वकील ने अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमणी को पत्र लिखकर की अपील
वही बाकि स्टूडेंट को भी मेहनत करने को कहा है। सभी शिक्षक, कार्यालय के मृत्युंजय मंडल, जीतेन्द्र विश्वकर्मा, विकाश कुमार, किशुन महतो सहित अन्य लोगों ने भी बधाई दिए।