Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में नकली NCERT किताबों की दुकान का भंडाफोड़ हुआ है और लाखों रुपये की नकली एनसीईआरटी किताबें बरामद की गई हैं. शहर के मोतीझील के पीएन राय गली स्थित शंकर बुक स्टोर में लंबे समय से नकली किताबों की आपूर्ति की सूचना पर कोलकाता से एनसीईआरटी की दो सदस्यीय टीम पहुंची और नगर थाने को इसकी सूचना दी.
जिसके बाद नगर थाना पुलिस ने वरीय पुलिस पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी. उस सूचना के बाद ग्रामीण एसपी राजेश कुमार सिंह प्रभाकर और नगर एसडीपीओ वन सुरेश कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचे और शंकर बुक स्टोर पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. छापेमारी के दौरान दुकान से 10 हजार से ज्यादा नकली NCERT किताबें बरामद हुईं, जिनकी कीमत 20 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है.
हालांकि आंकड़ा बढ़ सकता है, फिलहाल गिनती जारी है. बताया जा रहा है कि बुक स्टोर में काफी समय से नकली किताबें सप्लाई की जा रही थीं, जिसकी जानकारी एनसीईआरटी कंपनी को मिली थी. छापेमारी के दौरान पुलिस चार मंजिला इमारत में स्थित शंकर बुक स्टोर में मौजूद कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है, जबकि जांच के दौरान शंकर बुक स्टोर के मालिक का मोबाइल फोन भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.
इसके साथ ही शंकर बुक स्टोर के मालिक से पूछताछ कर किताबों के सप्लाई नेटवर्क का पता लगा रही है, ताकि मुजफ्फरपुर के अलावा आसपास के कई जिलों में भी नकली किताबों की सप्लाई की जा सके. पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच कर यह भी पता लगाने में जुटी है कि शहर के किन-किन जिलों और किन-किन दुकानों से किताबों की सप्लाई होती है। फिलहाल पुलिस ने बरामद किताबों को जब्त कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.
Also Read: Darbhanga News: दरभंगा पहुंचे प्रशांत किशोर, बहादुरपुर में जनसभा को किया संबोधित