Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस से एक फर्जी टीटीई को मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया. आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के देवरिया निवासी 35 वर्षीय रवि रंजन कुमार के रूप में हुई है। वह खुद को रेलवे कर्मचारी बताकर टिकट चेकिंग के नाम पर यात्रियों से अवैध वसूली कर रहा था.
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण के नेतृत्व में पूरे सोनपुर मंडल में मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मुजफ्फरपुर स्टेशन पर “किलाबंदी टिकट चेकिंग” अभियान के तहत कार्रवाई की गई. वरिष्ठ टिकट निरीक्षक संतोष कुमार मीना को ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस के एस-1 कोच में टिकट चेक कर रहे एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। पूछताछ करने पर वह कोई वैध रेलवे पहचान पत्र नहीं दिखा सका।
गहन जांच से पता चला कि युवक फर्जी टीटीई बनकर यात्रियों से पैसे वसूल रहा था। तलाशी के दौरान उसके पास से रेलवे कर्मचारी जैसा ऐप लोडेड मोबाइल, फर्जी आई कार्ड, आधार कार्ड की फोटोकॉपी, रेलवे का फर्जी मेडिकल कार्ड, 4980 रुपये नकद और फर्जी ज्वाइनिंग लेटर की फोटोकॉपी बरामद हुई।
Also Read: Sitamarhi News: पुनौरा धाम पहुंचे CM, सीता मंदिर के शिलान्यास को लेकर किया निरीक्षण
आरपीएफ ने आरोपी को गिरफ्तार कर मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन को सौंप दिया. उसे सोनपुर स्थित रेलवे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने सीतामढ़ी में एक रेलवे टीटीई की पहचान की नकल कर फर्जी आईडी बनाई थी और पिछले चार-पांच महीने से इसी तरह अवैध वसूली कर रहा था.