Darbhanga News: पिछले कुछ दिनों से बिहार के दरभंगा क्षेत्र में बारिश नहीं हुई थी, जिससे किसानों को काफी परेशानी हो रही थी. बारिश नहीं होने के कारण खेतों में पानी नहीं था और धान की रोपाई नहीं हो सकी. किसानों को अपनी फसल बचाने की चिंता सता रही थी, क्योंकि पानी के बिना फसल सूखने लगती थी. ऐसे में जब बारिश हुई तो किसान काफी खुश हुए, क्योंकि इससे उनकी फसल बच जाएगी और वे धान की रोपाई कर सकेंगे.
बारिश से न सिर्फ किसानों में खुशी आई, बल्कि खेतों में रौनक भी लौट आई। किसान अब अपने खेतों को रोपाई के लिए तैयार करने में जुट गए हैं। ये बारिश किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. बारिश से जो खुशी महसूस हुई उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। इस बारिश ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान और दिलों में उम्मीद की किरण जगा दी है.
वही आज बारिश के बाद जब धूप निकली तो अलीनगर प्रखंड क्षेत्र के किसान निराश हो गये. बारिश के कारण किसानों को उम्मीद थी कि उनकी फसलें अच्छी होंगी, लेकिन धूप निकलने से उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया। बारिश के कारण खेतों में पानी जमा हो गया था और धान की रोपनी भी हो जाती. धूप के कारण खेतों में पानी सूखने लगा और किसानों को फसल खराब होने की चिंता सताने लगी.
Also Read: Bihar Cabinet Meeting: अभी अभी मुख्यमंत्री नीतीश ने अचानक फिर बुलाई कैबिनेट बैठक!
वही दरभंगा जिले के अलीनगर प्रखंड क्षेत्र के किसान राजीव मिश्रा ने बताया अभी तक धान की पौधा लग चुका रहता यदि समय से बारिश होती तो। किसान पानी के अभाव में धान की पौधा को अभी तक नहीं लगा पाया है। जिससे किसान भारी चिंता में डूबा हुआ है।
कन्हैया झा की रिपोर्ट