Biharsharif News : द्वितीय राजभाषा उर्दू के प्रचार-प्रसार एवं प्रभावी कार्यान्वयन के उद्देश्य से आज टाउन हॉल, बिहारशरीफ में एक भव्य सेमिनार एवं मुशायरा ‘फरोग-ए-उर्दू’ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उर्दू निदेशालय, बिहार, पटना एवं जिलाधिकारी, नालन्दा के निर्देशानुसार जिला उर्दू भाषा कोषांग के तत्वावधान में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में उर्दू भाषा की प्रासंगिकता, इसके प्रचार-प्रसार एवं प्रशासनिक स्तर पर इसके कार्यान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गयी. मुशायरे में मशहूर शायरों ने अपनी शायरी से माहौल को जीवंत और प्रभावशाली बना दिया.इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों और मदरसों के छात्रों ने नात और उर्दू तकरीर पेश की, जिसे काफी सराहा गया और विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उर्दू शिक्षकों, साहित्यकारों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं उर्दू प्रेमियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही.कार्यक्रम का समापन उर्दू भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए ठोस प्रयास करने के संकल्प के साथ हुआ।
संजीव कुमार बिट्टु नालंदा