Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में आरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. महिला के पास से 84 किलो गांजा बरामद किया गया है, जिसकी बाजार कीमत करीब 12 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है.
सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई की गयी. आरपीएफ थानाध्यक्ष मनीष कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक महिला भारी मात्रा में गांजा लेकर राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली जा रही है. सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया. राजधानी एक्सप्रेस जैसे ही मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर पहुंची, टीम ने बोगी नंबर बी-2 की सीट नंबर 9 पर बैठी एक महिला से पूछताछ की.मामले में रेलवे एसपी वीणा कुमारी ने बताया कि महिला पश्चिम बंगाल के कूचबिहार से दिल्ली जा रही थी. उनके पास 4 ट्रॉली बैग और एक बैग था, संदेह के आधार पर उनके सामान की तलाशी ली गई, जिसमें भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ.
गिरफ्तार महिला की पहचान पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले के नजरुल मियां की पत्नी शाहीजोन बीबी (45 वर्ष) के रूप में की गई है। बरामद गांजे की कुल मात्रा 84 किलो थी. आरपीएफ ने महिला को गिरफ्तार कर चारों ट्रॉली बैग और बैग के साथ मुजफ्फरपुर जीआरपी को सौंप दिया. तस्करों की तलाश जारी है. आरपीएफ थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान महिला ने अन्य तस्करों के बारे में भी जानकारी दी है.
Also Read: Darbhanga News: अलीनगर प्रखंड कार्यालय में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की हुई बैठक