WhatsApp Group
Join Now
Feroz Ali arrested : रांची पुलिस ने स्कूली छात्राओं के साथ छेड़खानी करने वाले अपराधी फिरोज अली को लोअर बाजार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। रांची छेड़खानी मामले में आरोपी भेड़िये की गिरफ्तारी हो चुकी है…कन्या उच्च विद्यालय की छात्राओं पर पंजा मारने वाले आरोपी की पहचान मोहम्मद फिरोज़ के रूप में हुई थी …
फिरोज़ (Feroz Ali) हिंदपीढ़ी के नाला रोड का रहने वाला है…पुलिस ने उसके घर से स्कूटी ज़ब्द भी की थी । रांची पुलिस ने फिरोज की जानकारी देने पर दस हज़ार का इनाम रखा था । रांची पुलिस ने लोअर बाजार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया हैं ।
‘JLKM छात्र विंग और झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के बैनर तले होगा घेराव’