Madhubani News : मधुबनी की Padmashree Dulari Devi की बनाई गई मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी आज देश की सबसे बड़ी आर्थिक प्रस्तुति का हिस्सा बन गई. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसी साड़ी को पहनकर संसद में बजट पेश किया.बता दें कि यह विशेष साड़ी वित्त मंत्री को 29 नवंबर 2024 को मिथिला चित्रकला संस्थान, सैराठ की यात्रा के दौरान भेंट की गई थी। जिसे बनाने में दुलारी देवी को एक महीने का समय लगा। इस साड़ी पर मिथिला क्षेत्र की सिग्नेचर मछली और अन्य पारंपरिक आकृतियाँ बनाई गई हैं।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
रांटी गांव निवासी दुलारी देवी की जीवन कहानी संघर्ष और सफलता की अनूठी मिसाल है। महज 12 साल की उम्र में शादी के बाद ससुराल में प्रताड़ना झेलने वाली दुलारी ने अपनी 6 महीने की बेटी को भी खो दिया. अपने मायके में गरीबी से जूझते हुए, उन्होंने घरों में सफ़ाई करने का काम किया, जहाँ शुरुआत में उन्हें केवल 6 रुपये का भुगतान किया जाता था। उनकी कला यात्रा पद्मश्री महासुंदरी देवी के घर में काम करने से शुरू हुई।

वहां मिथिला ने देखकर पेंटिंग सीखी और घर आकर गाय के गोबर से लिपी दीवारों पर लकड़ी की पेंटिंग बनाने लगीं।एक महीने की औपचारिक ट्रेनिंग के बाद उनकी कला को नई उड़ान मिली. जब वित्त मंत्री ने आज बजट पेश करने के लिए यह साड़ी पहनी तो पूरे मिथिला क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। यह पहली बार है कि किसी केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रीय महत्व के अवसर पर ऐसी कलाकृति पहनी है।
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज जिस साड़ी को पहनकर बजट भाषण दे रही हैं, वह साड़ी बिहार के मधुबनी के रांती गांव की रहने वाली दुलारी देवी ने उपहार में दी है, जिन्हें 2021 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।30 नवंबर 2024 को वित्त मंत्री मिथिला चित्रकला संस्थान, सैराठ पहुंची थीं, इस दौरान उन्हें संस्थान की ओर से साड़ी भेंट की गई थी.दुलारी देवी ने कहा कि आज वित्त मंत्री ने यह साड़ी पहनी है जिससे कलाकारों के साथ-साथ मिथिला क्षेत्र में भी खुशी है. दुलारी देवी ने बताया कि इस साड़ी को बनाने में करीब एक महीने का समय लगा है, जिस पर मिथिला क्षेत्र की पहचान मछली समेत अन्य आकृतियां बनाई गई हैं. दुलारी देवी पूरे मिथिला, बिहार और देश की ओर से वित्त मंत्री को धन्यवाद दी हैं.
पिंकी झा की रिपोर्ट ( मधुबनी )