Darbhanga News: दरभंगा जिले के सिंघवाड़ा में धान खरीद में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में सनहपुर पैक्स अध्यक्ष राम बालक महतो और मैनेजर सुधा कुमारी के खिलाफ सिंहवाड़ा थाने में FIR दर्ज की गई है। यह कार्रवाई जिला सहकारिता अधिकारी अरुण कुमार के पत्र संख्या 3828 दिनांक 22.11.2025 के आलोक में की गई।
मामले में सिंघवाड़ा प्रखंड सहकारिता अधिकारी कुमार विनय ने बताया कि सनहपुर पैक्स अध्यक्ष राम बालक महतो और मैनेजर सुधा कुमारी ने खरीफ मार्केटिंग वर्ष 2025-26 में कुल 155 क्विंटल धान खरीदा था। जांच के दौरान पैक्स गोदाम में 155 क्विंटल की जगह सिर्फ 31 क्विंटल धान मिला। बाकी 116 क्विंटल, कुल 277,704 रुपये, गोदाम में नहीं मिले।
गोदाम में खरीदी गई मात्रा से कम धान मिलना, पहली नजर में समिति के लिए गबन का मामला बनता है। आवेदन के आलोक में थाना प्रभारी बसंत कुमार ने पैक्स अध्यक्ष राम बालक महतो व प्रबंधक सुधा कुमारी के विरुद्ध गबन का मामला दर्ज कर जांच का जिम्मा प्रशिक्षु दारोगा विक्रांत कुमार को सौंप दिया है।
Also Read: दरभंगा की सभी सीट पर एनडीए का क्लीनशीप, जीवेश मिश्रा लगातार तीसरी बार बनें विधायक












