Darbhanga News: अलीनगर पंचायत के अलीनगर चौक पर गुरुवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दो दुकानों का सामान जलकर राख हो गया। आग नारायण भगत की फूल-माला दुकान और राकेश मोबाइल सेंटर में लगी, जिससे करीब दो लाख रुपये की क्षति होने का अनुमान है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक आग लगते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि, तब तक दोनों दुकानें पूरी तरह जल चुकी थीं।
घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा जिला महासचिव संजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि “अलीनगर प्रखंड के लिए विधानसभा से एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी दी गई है, लेकिन जरूरत पड़ने पर यह यहां उपलब्ध नहीं होती, जिसके कारण ऐसी घटनाएं बार-बार होती रहती हैं।”
उन्होंने सरकार व प्रशासन से मांग की कि अलीनगर प्रखंड में स्थायी रूप से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की तैनाती की जाये, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके. स्थानीय लोगों ने भी इस मांग का समर्थन किया और प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा की.