Deoghar News : देवघर के सब्जी मंडी मीना बाजार की दुकानों में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूर से ही दिखाई दे रही थीं। इस आग में दो दर्जन से अधिक दुकानें जलकर राख हो गईं। आग की खबर फैलते ही आसपास के इलाकों में डर का माहौल बन गया। वहीं, रात करीब 11.45 बजे दमकल कर्मियों को इसकी सूचना दी गई। घटना की सूचना मिलने पर दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन दो दमकल गाड़ियों का पानी खत्म हो चुका था।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
वही आनन-फानन में देवीपुर स्थित एम्स से तीसरी दमकल गाड़ी बुलाई गई। कड़ी मशक्कत के बावजूद इस भीषण आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। इस भीषण आग पर काबू पाने के लिए चौथी दमकल गाड़ी भी बुलाई गई। जबकि दमकल कर्मी आग बुझाने में डटे रहे। आग का विकराल रूप देखकर किसी का भी सब्जी मंडी मीना बाजार में प्रवेश करना संभव नहीं था।
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
लोग दूर से ही शोर मचा रहे थे। स्थानीय लोगों ने ऑटो पर पानी की टंकी लगाकर आग बुझाने में सफलता पाई। वहीं लोगों ने बताया कि 14 जनवरी की रात को भी आग लगी थी। दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।