Darbhanga News : दरभंगा टावर (Darbhanga Tower ) पर क्रोकरी की दुकान के ऊपर गोदाम में लगभग दिन के एक बजे आग लगी, आग लगने के बाद आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। वहीं सूचना मिलने के बाद कुछ देर में दमकल की चार गाड़ी पहुंची। जिसमें एक छोटी और तीन बड़ी गाड़ियां शामिल है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लगभग 1 घंटे दमकल कर्मी और मोहल्लेवासियों की मेहनत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया।
वही दमकल कर्मी ने गुदाम की दीवार को तोड़कर अंदर घुसे और आग पर कबू पाया। फिलहाल Darbhanga Tower के पास स्थिति सामान्य बताया जा रहा है । यह मकान कमरे आलम नामक व्यक्ति का था। इसके आस-पास फटाका की दुकान हैं । यदि आग बढ़ता तो कई घर और दुकान जलकर राख हो जाता है लेकिन अच्छी खबर यह है कि जिस गुदाम में आग लगी, वहीं तक सीमित रहा और आग आगे नहीं बढ़ी। फिलहाल स्थिति सामान्य है आग़ पर काबू पा लिया गया है।
Also Read : बिहार सरकार के मद्य निषेध मंत्री Ratnesh Saada को ऑटो ने मार टक्कर