Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर में सावन की दूसरी सोमवारी पर सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर जाने वाले कांवरियों का सैलाब उमड़ पड़ा है। नमामि गंगे घाट से लेकर कच्ची कावड़िया पथ तक हर जगह श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आ रही है. सुबह से ही अजगैबीनाथ धाम के पूरा इलाका बोल बम, हर हर महादेव और बम बम भोले के नारों से गूंज रहा है.
कांवरिये गंगाजल भरकर पैदल ही देवघर की ओर निकल रहे हैं. गंगा घाटों पर स्नान करने और जल भरने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. एसडीआरएफ की टीम लगातार गंगा घाटों की निगरानी कर रही है और स्थानीय गोताखोरों की मदद से घाटों पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई है. अजगैबीनाथ मंदिर परिसर और आसपास के घाटों पर भी गंगा स्नान करने वालों की भीड़ देखी जा रही है. दूर-दूर से श्रद्धालु यहां से कांवर यात्रा शुरू कर रहे हैं.
Also Read: Patna News: पालीगंज में जमीन विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस