Deoghar News: सावन माह खत्म होने के बाद भी बाबा बैद्यनाथ धाम में आस्था का ज्वार कम होता नहीं दिख रहा है. भादो माह में भी कांवरियों की भीड़ ने पूरे परिसर को आस्था के रंग में रंग दिया है. सोमवार की सुबह से ही हजारों की संख्या में कांवरिये नारंगी और पीले रंग के कपड़े पहनकर गंगा जल लेकर बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए कतार में लगे दिखे.
लंबी कतारों में लोग इंतजार कर रहे हैं
तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि श्रद्धालु निर्धारित बैरिकेडिंग के अंदर अनुशासनपूर्वक अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. यह भीड़ देवघर के मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर गर्भगृह तक लंबी कतारों में खड़ी है. थकान के बावजूद कई कांवरियों के चेहरे पर बाबा के दर्शन की उम्मीद और उत्साह साफ दिख रहा है.
भादो में क्यों जुट रही है भीड़?
अधिकांश लोगों का मानना है कि भादो माह में भी बाबा का जलाभिषेक करने से सावन के समान ही पुण्य मिलता है। इस वजह से जो भक्त सावन में दर्शन नहीं कर पाते, वे भादो में पहुंचकर बाबा को जल चढ़ाते हैं.
देवघर प्रशासन की तैयारी
कांवरियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधाओं के कड़े इंतजाम किये हैं. पूरे परिसर में बैरिकेडिंग और पंडाल के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
शिव भक्ति का अनोखा नजारा
इन दिनों बाबा बैद्यनाथ धाम में हर तरफ ‘बोल बम’ और ‘हर हर महादेव’ के जयकारे गूंज रहे हैं. कांवरियों के चेहरे पर भक्ति, आस्था और विश्वास का मिश्रण देखने लायक है.
Also Read: Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में तिरहुत नहर का तटबंध टूटा, ग्रामीणों में दहशत