Bageshwar Dham News : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सतना जिले में पहुंचे थे. यहां उन्होंने मीडिया से कहा कि 23 फरवरी को PM Modi बागेश्वर धाम में कैंसर रिसर्च सेंटर (Cancer Research Center) का शिलान्यास करेंगे.यह अस्पताल बुन्देलखण्ड और विन्ध्य क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा। भारत में पहली बार किसी मंदिर परिसर में अस्पताल बनाया जाएगा.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
वही धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि हर साल की तरह इस साल भी शिवराजपुर महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. हम यहां बागेश्वर धाम में हो रहे सामूहिक कन्या विवाह में सभी को निमंत्रण देने आये थे.बागेश्वर धाम में 22 फरवरी से 26 फरवरी तक महोत्सव है। जिसमें 23 फरवरी को अस्पताल का शिलान्यास किया जाएगा. हम इसी की तैयारी कर रहे हैं.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
वही उन्होंने आगे कहा कि बागेश्वर धाम में मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट सेंटर खुलने जा रहा है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रुद्र महायज्ञ के आयोजक और उनके परिवार के लिए कहा कि वे अपनी कमाई से अध्यात्म और सनातन का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं.भगवान ने उन्हें इसी के लिए भेजा है. हिंदू राष्ट्र के लिए पदयात्रा के बाद अगले कदम पर मीडिया के सवाल पर धीरेंद्र शास्त्री ने अपने मशहूर अंदाज में कहा कि आप सिर्फ कट्टर हिंदू बन जाइए, बाकी सब कुछ जल्द ही हो जाएगा.