Buxar News: उत्पाद विभाग को बक्सर के वीर कुंअर सिंह चेक पोस्ट से उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब एक ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली गई, उस ट्रक से करीब 299 कार्टन यानी करीब 2655 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई.
जब्त विदेशी शराब की बाजार कीमत करीब 32 लाख रुपये आंकी गयी है. हालांकि ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसकी पहचान अजीत सिंह पिता सूरजभान सिंह निवासी बड़सी, जिला भिवानी हरियाणा बताई जा रही है।
उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि ट्रक की जांच की गयी, लेकिन पकड़ में नहीं आया, फिर जब दूसरी बार ठीक से तलाशी ली गयी, तो लकड़ी के बुरादे और बोरे के बीच शराब रखी हुई मिली. ड्राइवर से पूछताछ करने पर उसने बताया कि इसे आरा बक्सर फोरलेन पर कहीं डिलीवर करना था, जिसकी जानकारी व्हाट्सएप चैट और कॉल के जरिए दी जा रही थी. इसमें जो लोग शामिल थे उनकी तलाश जारी है.
Also Read: Darbhanga News: रामपुरा गांव में निकाली गयी भव्य कलश शोभा यात्रा
बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है, जिसके बाद प्रशासन हाई अलर्ट पर है. निगरानी बढ़ा दी गयी है और यह काम आगे भी जारी रहेगा.