Dhanbad News: झरिया के पूर्व MLA संजीव सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गयी है. वह धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या मामले में 2017 से जेल में हैं. पूर्व बीजेपी विधायक ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. वहां से उन्हें राहत मिली. वह करीब सात साल से जेल में हैं.
धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में आरोपी झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह को जब निचली अदालत से जमानत नहीं मिली तो उन्होंने झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. यहां से भी उन्हें राहत नहीं मिली. इसके बाद वह जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट गए। आख़िरकार उन्हें राहत मिली.
धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में पूर्व विधायक संजीव सिंह 11 अप्रैल 2017 से जेल में हैं. 21 मार्च 2017 को सरायढेला में नीरज सिंह समेत चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. 23 मार्च को नीरज के भाई अभिषेक सिंह की लिखित शिकायत पर सरायढेला थाने में पिंटू सिंह, मनीष सिंह, महंत पांडे, गया प्रताप सिंह व अन्य के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. बाद में इस मामले में शूटरों के अलावा अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया.
वही गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने पूर्व MLA संजीव सिंह को गिरफ्तार कर लिया. तब से वह जेल में हैं. पूर्व विधायक संजीव सिंह की ओर से सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई थी. सुनवाई के बाद आज उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई.














