Samastipur News : हसनपुर के पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम ने हसनपुर रेलवे स्टेशन पर बुनियादी सुविधाएं बढ़ाने, स्टेशन का सौंदर्यीकरण करने, प्लेटफार्म की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है.रेलवे से लंबी दूरी यानी दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, मुंबई, अमृतसर आदि जगहों के लिए हसनपुर से ट्रेनों का परिचालन करने और महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव हसनपुर स्टेशन पर करने की मांग की गयी है.उन्होंने सहरसा से अमृतसर तक प्रस्तावित अमृत भारत एक्सप्रेस को हसनपुर, समस्तीपुर, गोरखपुर रूट से चलाने की भी मांग की.
उन्होंने समस्तीपुर से हसनपुर, खगड़िया, जमालपुर होते हुए कोलकाता तक साप्ताहिक ट्रेन के परिचालन की मांग करते हुए कहा कि इस रूट से कोलकाता के लिए एक भी ट्रेन का परिचालन नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिथान-कुशेश्वर रेल लाइन का काम धीमी गति से हो रहा है.निर्माण कार्य में तेजी लाने की जरूरत है. पूर्व विधायक ने कहा कि रेलवे हसनपुर के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है, जो उचित नहीं है. हसनपुर रेलवे स्टेशन की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।