Madhubani News : मधुबनी जिला के जयनगर में आई.पी. इंटरनेशनल स्कूल का उद्धघाटन मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी सुमन महासेठ,नगर पंचायत जयनगर के अध्यक्ष कैलाश पासवान, जिला परिषद सदस्य अंजली कुमारी,जिला परिषद प्रतिनिधि किशुन देव सहनी, जयनगर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के महासचिव अनिल बैरोलिया,पूर्व कांग्रेस के प्रखण्ड अध्यक्ष रामचन्द्र साह,महेंद्र पासवान,इंद्र साह,विकाश चंद्रा ने सयुंक्त रूप से फीता काटकर किया।
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों को पाग एवं दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि इस विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई की व्यवस्था है और यह पूर्णत: वातानुकूलित है. बच्चों को आधुनिक शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए विद्यालय में स्मार्ट क्लास एवं प्ले रूम होने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा तथा बेहतर आधुनिक शिक्षा उपलब्ध हो सकेगी।
यदि बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ खेल-कूद और आधुनिक शिक्षा प्रणाली भी हो तो वे पढ़ाई में अधिक तेजी से सफलता प्राप्त करते हैं। वहीं, स्कूल के निदेशक सीए विवेक चंद्रा ने कहा कि यह स्कूल इस इलाके में रहने वाले अभिभावकों के बच्चों के लिए बेहतर साबित होगा. इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों का मानसिक विकास करना है। यहां कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों का नामांकन होगा। स्कूल में बच्चों को प्री-स्कूलिंग के तहत आधुनिक सुविधाओं से लैस शिक्षा प्रदान की जाएगी।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
स्कूल में स्मार्ट क्लास, डांस क्लास, पेंटिंग, ड्राइंग के साथ-साथ पढ़ाई भी करायी जायेगी. खेलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि बच्चे खेल-खेल में सीख सकें। अब क्षेत्र के अभिभावकों को अपने बच्चों को बड़े शहर के स्कूल में पढ़ाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पूरा स्कूल परिसर सीसीटीवी से लैस है। इस विद्यालय में केवल योग्य शिक्षकों द्वारा ही कक्षाएं संचालित की जाएंगी। नामांकन प्रक्रिया अभी भी जारी है. इस मौके पर कई लोग मौजूद रहे.
सुमित कुमार राउत | मधुबनी