Madhubani: मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड के खाजेडीह के समीप स्थित धर्मबन गांव के गायत्री मंदिर परिसर में चार दिवसीय पाँच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। महायज्ञ के प्रथम दिन भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें 51 कन्याओं समेत 951 श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिशूला नदी में जल भरकर मंदिर परिसर में कलश की स्थापना की। इस दौरान धार्मिक गीतों और जयघोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। मंदिर परिसर में कलश यात्रियों का विधिवत पद प्रक्षालन कर स्वागत किया गया और प्रसाद का वितरण किया गया।
इस आयोजन में सनातन धर्म से जुड़े सैकड़ों श्रद्धालु माता, बहन और भाई-बंधु उपस्थित थे। महायज्ञ में मुख्य रूप से उपेन्द्र पासवान, सुशील कुमार सिंह, नारायण झा, अमूल भारद्वाज, रामचंद्र कामत, अरुण कुमार, अवकाश प्राप्त शिक्षक जिनीस लाल यादव, चन्द्रशेखर यादव, धनवीर यादव, लक्ष्मी महतो, राम बहादुर सिंह समेत विभिन्न प्रखंडों के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Also Read: लोक आस्था का महापर्व चैती छठ: डूबते सूर्य को दिया गया पहला अर्घ्य
गायत्री महायज्ञ के आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में धार्मिक चेतना का संचार करना और विश्व कल्याण की भावना को जागृत करना है। आयोजकों ने बताया कि आने वाले तीन दिनों तक विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान, हवन एवं प्रवचन का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ है और श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं।
सुमित कुमार राउत की रिपोर्ट