Latehar News: लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के हेबना गांव में मंगलवार को डोभा नामक गड्ढे में डूबने से 4 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अंकित कुमार 4 वर्ष, पिता अनिल महतो, ग्राम हेबना थाना बालूमाथ निवासी घर से आंगनवाड़ी केंद्र जा रहा था. जहां रास्ते में पैर फिसलने से डोभानुमा गमला नीचे गिर गया. दोपहर तक जब बच्चा अपने घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. जहां डोभा पर बच्चे का चप्पल मिला.
वही शव तैरता हुआ मिला। फिर परिजनों ने डोभा में घुसकर बच्चे के शव को बाहर निकाला, जहां बच्चे की मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलने के बाद बालूमाथ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों के अनुसार, पिछले एक सप्ताह से इलाके में भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण डोभा आकार का गड्ढा पानी से लबालब भर गया है.
जिसके कारण डोभा दिखाई नहीं देता, इसी कारण यह घटना घटी. वहीं घटना के संबंध में पूछे जाने पर बालूमाथ अंचलाधिकारी विजय कुमार ने कहा कि घटना में पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिया जायेगा.
Also Read: नीतीश कैबिनेट की बैठक में 24 एजेंडों पर मुहर, नई पेंशन नीति पर भी मुहर