Samastipur Crime News : समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के गोला रोड स्थित Bank of Baroda में गोल्ड लोन खाता में जालसाजी व धोखाधड़ी का मामला उजागर होने के बाद नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इसमें बैंक शाखा में नकली स्वर्ण आभूषण जमाकर गोल्ड लोन लेने वाले 72 खाताधारकों समेत बैंक के पैनल स्वर्ण जांचकर्ता को नामजद आरोपित किया गया है।
वही स्वर्ण आभूषणों की जांच के लिए पैनल जांचकर्ता के रुप में शंभूपट्टी गांव के वार्ड संख्या-8 निवासी रामचंद्र साह के पुत्र अमरजीत साह को प्रतिनियुक्त किया गया था। उक्त पैनल स्वर्ण जांचकर्ता द्वारा Bank of Baroda बैंक शाखा में गोल्ड लोन स्वीकृत कराने वाले खाताधारकों के गिरवी रखे स्वर्ण आभूषण की शुद्धता का सही मूल्यांकन नहीं किया गया और गलत रिपोर्ट पेश की गई। बाद में उसी रिपोर्ट के आधार पर बैंक शाखा से गोल्ड लोन के लिए नकली सोना गिरवी रखने वाले 72 खाताधारकों के बैंक अकाउंट पर 1 करोड़ 57 लाख 64 रुपये ऋण स्वीकृत कर दिया गया।
इससे कुछ महीनों पहले भी बैंक ऑफ बड़ौदा के ही ताजपुर रोड शाखा में भी गोल्ड लोन स्वीकृत कराने वाले 25 ऋणधारकों ने नकली स्वर्ण आभूषण गिरवी रखकर 59 लाख 89 हजार बैंक को चूना लगा दिया था। इसको लेकर भी नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी। इधर एएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि आवेदन के आलोक में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इसको लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Also Read : Supaul में किसानों ने प्रखंड कृषि कार्यालय परिसर में दिया धरना,जानिए क्यों ?