Muzaffarpur News: इन दिनों बिहार के कई जिलों में बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है, कई नदियां रौद्र रूप ले चुकी हैं, ऐसे में मुजफ्फरपुर के सरैया से गुजरने वाली नारायणी गंडक का जलस्तर काफी बढ़ गया है. तेज बहाव के कारण कई जगहों पर बांध का कटाव शुरू हो गया है, जिससे स्थानीय लोग दहशत में हैं. सरैया के रतनपुर डीही में देर रात गंडक नदी के बांध में कटाव होने लगा, जिससे लोग भयभीत हो गये.
ऐसे में कई लोगों ने अपना घर खाली करना शुरू कर दिया है. हालांकि स्थिति को देखते हुए मुजफ्फरपुर आपदा प्रबंधन की ओर से मरम्मत कार्य जारी है. बालू की बोरियों से बांध की मरम्मत की जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि देर रात अचानक बांध धंसने लगा, जिसके बाद इलाके के लोग भयभीत हो गये, इसकी सूचना विभागीय स्तर पर दी गयी, फिर इसकी मरम्मत शुरू हुई. हालांकि लोग अभी भी बाढ़ की आशंका से डरे हुए हैं.
Also Read: Air India News: एयर इंडिया का बड़ा क़दम, पायलट और क्रू के लिए मेंटल हेल्थ ऐप लॉन्च