Gateman Humanity : मानवता की मिसाल पेश करते हुए समस्तीपुर जिले के मुक्तापुर रेलवे स्टेशन की गुमटी संख्या-2 के गेटमैन मोहम्मद अंशु ने एक गंभीर मरीज की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मरीज समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल से इलाज कराने के बाद बेहतर उपचार के लिए दरभंगा जा रहा था। इस दौरान मुक्तापुर रेलवे क्रॉसिंग पर भारी भीड़ और बंद फाटक के कारण एंबुलेंस फंस गई। मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसके परिजनों ने गेटमैन से मदद की गुहार लगाई।
गेटमैन मोहम्मद अंशु ने तुरंत गार्ड से संपर्क किया और शंटिंग कर रही ट्रेन को 10-20 सेकंड के लिए रोकने की अनुमति ली। ट्रेन के रुकते ही उन्होंने परिजनों के साथ मिलकर मरीज को सुरक्षित तरीके से रेलवे ट्रैक पार कराया और उसे एंबुलेंस में रखवा कर तुरंत रवाना किया। इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद कुछ लोगों ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गेटमैन की इस दरियादिली की स्थानीय लोगों ने खूब सराहना की।
मरीज की पहचान चकमेहसी थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी पंकज कुमार के रूप में हुई है। वहीं, गेटमैन मोहम्मद अंशु का कहना है कि ट्रेन की शंटिंग के कारण जाम लग गया था और मरीज की हालत गंभीर थी। ऐसे में उन्होंने इंसानियत को प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया। गेटमैन की इस मानवीय पहल की हर ओर प्रशंसा हो रही है, और लोग इसे रेलवे कर्मचारियों की जिम्मेदारी और संवेदनशीलता का बेहतरीन उदाहरण मान रहे हैं।
Also Read: मीडिया का असली हीरो: पत्रकार सुमित राउत ने 49वीं बार किया रक्तदान, कई जिंदगियों को दिया जीवनदान












