Giridih Crime News : Giridih police ने चार साइबरअपराधी को किया गिरफ्तार। गिरफ्तार अपराधी गिरिडीह जिले के गण्डेय थाना क्षेत्र के अंतर्गत गण्डेय से कारोडीह सड़क के किनारे मोहनपुर गांव से सटे जंगल में कुछ साइबर अपराधी अपराध कर रहे थे। इसकी गुप्त जानकारी गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार मिश्रा (Dr Vimal Kumar Mishra) को मिली, उसके बाद इसकी जानकारी साइबर डीएसपी आबिद खान को दी। इसी जानकारी आधार पर छापेमारी टीम गठित किया और Giridih police लाइन से प्राप्त सशस्त्र बल को शामिल करते हुए छापेमारी की गई।
वही छापेमारी के दौरान चार साइबर अपराधियों को गिफ्तार किया गया साथ मे 14 मोबाइल 20 सिम कार्ड बरामद किया गया, उन्होंने बताया कि अपराधी गूगल पर कोरियर सर्विस का कस्टमर, स्पोर्ट ऑफिसर में अपने फर्जी मोबाइल नंबरों को पंच करके रखते हैं । जब कोई व्यक्ति कोरियर सर्विस से संबंधित रिफंड इत्यादि के लिए उस नंबर पर कॉल करते हैं,तो यह लोग व्हाट्सप्प पर कोरियर सर्विस का फर्जी Apk File भेज कर उनका मोबाइल हैक कर बैंक खाते की निजी जानकारी प्राप्त कर लेते है । उसके बाद एयरटेल पेमेंट बैंक का फर्जी ऑफिसर बनकर लोगों को केवाईसी अपडेट करने से संबंधित कॉल कर उनके मोबाइल हैकर बैंक खाते की नीचे जानकारी प्राप्त कर ठगी करते हैं, इसकी जानकारी साइबर डीएसपी आबिद खान ने प्रेस वार्ता कर दी l
Also Read : Saur Bazar police की बड़ी कार्रवाई कोडीन युक्त सीरप किया बरामद
Leave a Reply