Mahashivratri 2025 : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने महाशिवरात्रि के मौके पर बिहार के मधुबनी स्थित प्रसिद्ध एकादश रुद्र मंदिर में पूजा-अर्चना की. गिरिराज सिंह पिछले 31 वर्षों से लगातार इस मंदिर में महाशिवरात्रि पर रुद्राभिषेक और आरती में शामिल होते रहे हैं.मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद गिरिराज सिंह ने कहा कि आज सनातन संस्कृति के लिए महान दिन है. उन्होंने बताया कि महाकुंभ के समापन और महाशिवरात्रि का विशेष संयोग बन रहा है. महाकुंभ में 60 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान और पूजा-अर्चना की.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
जो कई देशों की जनसंख्या से भी ज्यादा है. श्रद्धालुओं ने एकादश रुद्र मंदिर की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि यह मंदिर विश्व प्रसिद्ध है. सच्चे मन से पूजा करने वाले सभी भक्तों की मनोकामना भगवान शिव पूरी करते हैं। मंदिर में नेपाल और आसपास के जिलों से हजारों श्रद्धालु पूजा करने आते हैं। मंदिर के पुजारी आत्माराम ने बताया कि महाशिवरात्रि पर भगवान का विशेष शृंगार किया जाता है। शाम को आरती, भजन-कीर्तन और रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाता है। इस दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो गई. चारों ओर हर-हर महादेव के जयकारे गूंज रहे हैं।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
सुमित कुमार | मधुबनी