Ranchi News: झारखंड राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा झारखंड को बालू का ढेर और जमाई टोला कहने तथा लालूजी द्वारा मुंगेरी लाल के हसीन सपने की बात करने पर जोरदार हमला बोला है. राजद महासचिव कैलाश यादव ने कहा कि गिरिराज सिंह देश के सबसे असफल मंत्री हैं. वह बीजेपी के बजाय आरएसएस की विचारधारा को आगे बढ़ाने की बात करते हैं. गिरिराज सिंह जैसे नेताओं की लालूजी के सामने कोई हैसियत नहीं है, वे पूरे राजनीतिक क्षेत्र में एक नेता के रूप में जाने जाते हैं.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव कृष्ण के वंशज हैं, उनका परिवार चट्टान की तरह मजबूत है, यह देश का सबसे शक्तिशाली परिवार है, उनकी एकता और विचारधारा देश की राजनीति में एक मिसाल है। बीजेपी आरएसएस वर्षों से लालूजी का मुकाबला करने की कोशिश कर रही है लेकिन आज तक सफल नहीं हो पाई है. कपड़ा मंत्री रहते हुए गिरिराज ने बिहार झारखंड में एक भी औद्योगिक कारखाना नहीं लगाया. मौजूदा हालात में वह मानसिक बीमारी से पीड़ित हैं।
गिरिराज सिंह को पता होना चाहिए कि बिहार में जमाई आयोग और जमाई टोला का गठन किया गया है जिसके मुखिया बेहोश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. जीतन राम मांझी, एलजेपी/रामविलास के दामाद अशोक चौधरी को सभी आयोगों में शामिल किया गया है, इसलिए गिरिराज सिंह की झारखंड के जमाई टोला की बात पूरी तरह से बेमानी है.
Also Read: Gopalganj News: वर्दी पहनने का टूटा सपना, होम गार्ड बहाली के दौरान युवक का…