Darbhanga News: दरभंगा हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के बहेड़ी प्रखंड स्थित रामशरण लक्ष्मीनारायण महाविद्यालय, निमैठी के प्रांगण में एनडीए द्वारा विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस मौके पर भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बिहार सरकार की मंत्री रेनू देवी, बेनीपुर विधायक विनय कुमार चौधरी समेत बीजेपी, जेडीयू और एनडीए गठबंधन के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि दरभंगा की सभी 10 विधानसभा सीटों पर एनडीए जीतेगी. वहीं राहुल गांधी ने वोट अधिकार यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग बिहार में ‘ठगनी बुढ़िया’ बनकर घूम रहे हैं, उनके घूमने से कोई असर नहीं होगा.
अपने संबोधन में उन्होंने मौलवियों को चेतावनी दी कि वे मस्जिद का इस्तेमाल राजनीति के लिए न करें. अगर ऐसा ही चलता रहा तो मंदिरों पर भी राजनीति होगी. मस्जिद का काम राजनीति करना नहीं बल्कि सही सरकार और अच्छे कामों का समर्थन करना है. गिरिराज सिंह ने उदाहरण देते हुए कहा कि एक दौरे के दौरान उन्होंने एक मौलवी से पूछा कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं का लाभ उनके गांव तक पहुंचा?
इस पर मौलवी ने कहा कि हां, शौचालय, आवास, बिजली, उज्ज्वला योजना समेत सभी सुविधाएं मुहैया करायी गयी हैं. और इन योजनाओं में कभी भी हिंदू और मुसलमानों के बीच कोई भेदभाव नहीं किया गया। लेकिन जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने मोदी जी को वोट दिया तो मौलवी ने कहा, फिर जब मंत्री ने भगवान के नाम पर बताया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने वोट नहीं दिया.
Also Read: Darbhanga News: PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला रिज़वी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में
इस पर गिरिराज सिंह ने कहा कि जब नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार और हमारी सरकार ने कभी दुरुपयोग नहीं किया बल्कि योजनाओं का लाभ दिया तो सिर्फ लाभ लेना और वोट नहीं देना अन्याय है. राष्ट्रहित में सत्य को स्वीकार करना चाहिए और अच्छे कार्यों के लिए सरकार का समर्थन करना ही वास्तविक धर्म है।