Darbhanga News: दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के किचका गांव में बुधवार को एक अजीबोग़रीब घटना देखने को मिली। शादी से इनकार किए जाने के बाद प्रेमिका ग़ुस्से में गांव के भारी संख्या में ग्रामीणों और महिलाओं की भीड़ जुट गई।
ग्रामीणों और पुलिस के तमाम समझाने- बुझाने के बावजूद युवती नीचे उतरने को तैयार नहीं हुई। करीब चार घंटे तक चला यह हाई वोल्टेज ड्रामा तब ख़त्म हुआ जब युवती के प्रेमी ने शादी के लिए हामी भर दी। इसके बाद ही युवती पोल से सुरक्षित नीचे उतरी।
मोबाइल बातचीत से शुरू हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक़, युवती का प्रेम संबंध समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के एक युवक से था। दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत के दौरान युवक ने शादी से इनकार कर दिया। इसी बात से नाराज़ होकर युवती गांव से कुछ दूरी पर बिजली टावर पर चढ़ गई और वहां से कूदकर आत्महत्या करने की धमकी देने लगी।
जब लोग उसे उतारने की कोशिश कर रहे थे, तभी एक युवक भी वीडियो में पोल पर चढ़ता नज़र आया। लेकिन जैसे ही वह युवती के करीब पहुंचा, युवती और ऊपर चढ़ गई।
पुलिस और ग्रामीणों की कोशिशें
ग्रामीणों ने पहले काफ़ी देर तक युवती को समझाने का प्रयास किया। जब सफलता नहीं मिली तो डायल 112 की पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और काफ़ी मशक़्क़त के बाद युवती के प्रेमी को मौके पर बुलाया गया। अंतत: प्रेमी के शादी के लिए राज़ी के लिए राज़ी होने के बाद युवती नीचे उतरी। घटना के बाद ग्रामीण महिलाएं युवती को जमकर खरी-खोटी सुनाती नज़र आईं।
बिरौल थाना पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची थी। कई प्रयासों के बाद प्रेमी को बुलाकर ही युवती को सुरक्षित उतारा जा सका।