Muzaffarpur News: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मुजफ्फरपुर पहुंचे. मुजफ्फरपुर के ऐतिहासिक लंगट सिंह कॉलेज के 126वें स्थापना दिवस पर महामहिम राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया. महामहिम ने कॉलेज परिसर में महात्मा गाँधी, राजेंद्र प्रसाद और लंगट सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. फिर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, केंद्रीय राज्यमंत्री व स्थानीय सांसद डॉ राजभूषण निषाद सहित कई बड़े नेता व कॉलेज के प्रोफेसर और गणमान्य उपस्थित थे.
मंच को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने मुजफ्फरपुर के इस ऐतिहासिक लंगट सिंह कॉलेज के स्वर्णिम इतिहास का जिक्र किया. साथ ही सनातन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमारे देश का सबसे बड़ा आदर्श सनातन आदर्श है. यह शाश्वत एकता का संदेश देता है, इसे धार्मिक दृष्टि से न सोचें, यह आदर्श की बात है।
लॉटरी सिस्टम से प्राचार्य के चयन के मामले पर बोलते हुए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया गया है. मैंने दो महीने तक लोगों से चर्चा की और उनकी राय ली. यहां चेहरे के आधार पर किसी को नहीं रखा जाता था.जो भी हुआ नियमानुसार हुआ. किसी कॉलेज के लिए कई सिफारिशें आ रही थीं, किसी कॉलेज में कोई जाना नहीं चाहता, ऐसे में विवेक से यह फैसला लेना जरूरी है। यदि कोई अतार्किक निर्णय लिया गया है, या मैं अपनी मर्जी से कुछ कर रहा हूं, तो कृपया मुझे बताएं।
Also Read: Gopalganj News: गोपालगंज में LJP Ram Vilas ने नव संकल्प महासभा की तैयारी को लेकर की बैठक