Giridih News : गिरिडीह में कालाबाजारी के लिए अनाज ले जा रहे एक पिकअप ट्रक को जब्त कर लिया गया है। गिरिडीह के तिसरी प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर यह जब्ती की. जब्त वाहन में करीब 40 बोरा अनाज लदा है. और अनाज से भरी हर बोरी पर भारतीय खाद्य निगम की मुहर लगी होती है.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
इसलिए गुप्त सूचना के आधार पर बीडीओ ने तिसरी थाना क्षेत्र के तिसरी चौक पर अनाज लोड पिकअप को रोककर जांच की. इसलिए उसमें सिर्फ सरकारी कोटे का अनाज ही लोड किया गया था.
इस दौरान वाहन को जब्त कर थाना लाया गया. वहीं ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल बीडीओ मनीष कुमार ने कुछ भी बताने से इनकार करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है. वैसे इतना तो तय है कि सारा अनाज तिसरी के एक राशन डीलर की दुकान से लोड कर कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा था.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
बीडीओ मनीष ने भी इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया कि लोगों को निर्धारित मापदंड के अनुरूप अनाज नहीं मिल रहा है. वहीं तिसरी के राशन डीलर अनाज वितरण में अनियमितता बरत रहे हैं.




















