Samastipur News: खबर समस्तीपुर जिले के वारिसनगर से हैं जहां आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है. महागठबंधन प्रत्याशी फूल बाबू सिंह उर्फ कुशवाहा ने शुक्रवार को क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों व गांवों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया.
इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की और महागठबंधन के पक्ष में वोट करने की अपील की. श्री कुशवाहा ने कहा कि इस बार जनता बदलाव के मूड में है और विकास, शिक्षा और रोजगार को लेकर महागठबंधन की नीतियों पर भरोसा जता रही है.
जनसंपर्क के दौरान स्थानीय लोगों ने भी प्रत्याशी फूल बाबू सिंह का जोरदार स्वागत किया और अपनी समस्याओं से अवगत कराया. फूल बाबू सिंह ने आश्वासन दिया कि जनता की हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में वह अपना अभियान तेज करते हुए कई जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं.
Also Read: Darbhanga News: बीजेपी प्रत्याशी जीवेश मिश्रा साइकिल से पहुंचे नामांकन करने