Chaurasia Mahasammelan: राजधानी पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल, गांधी मैदान में चौरसिया समाज द्वारा आयोजित चौरसिया चेतना महासम्मेलन रविवार को भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस महासम्मेलन में हज़ारों की संख्या में लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजद नेता एवं नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव उपस्थित थे, जिन्होंने अपने ज़ोरदार भाषणों में समाज को कई बड़े आश्वासन दिए और 2025 ने अपनी सरकार बनने का दावा भी किया।
तेजस्वी यादव के वादे: पान किसानों को राहत और चौरसिया समाज को राजनीतिक भागीदारी
चौरसिया चेतना महासम्मेलन के संबोधन में तेजस्वी यादव ने कहा, “2025 में हमारी सरकार निश्चित रूप से बनेगी और चौरसिया सामाज जिन उद्देश्यों से इस सम्मेलन में जुटा है, वे अवश्य पूरे होंगे।” उन्होंने आगे कहा कि राजद ने पिछली बार भी चौरसिया समाज को विधानसभा में टिकट दिया था और आने वाले चुनाव में भी न केवल अपनी पार्टी से बल्कि सहयोगी दलों से भी टिकट दिलवाने का कार्य करेगा।
तेजस्वी ने पान उत्पादकों के हित में कई घोषणा की जिनमें शामिल है:
- पान को बाग़वानी से हटाकर कृषि का दर्जा देना
- पटना में पान मंडी की स्थापना
- पानी विकास आयोग का गठन
- पान की खेती में नुक़सान होने पर सरकार द्वारा भरपाई
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, “ 20 साल पुरानी नीतीश सरकार अब बिहार के विकास में बाधा बन चुकी है।” उन्होंने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए और आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार के इशारे पर बिहार से बाहर रहने वाले 4.5 करोड़ ग़रीब मतदाताओं को मतदान से वंचित करने की साज़िश रची जा रही है, जिसके लिए 11 तरह के दस्तावेजों की अनिवार्यता तय की गई है।
Also Read: Jamshedpur News: जमशेदपुर में JLKM का कार्यकर्ता सम्मेलन, सैकड़ो लोगों ने लिया पार्टी की सदस्यता
इस महासम्मेलन में बिहार और अन्य राज्यों से आए चौरसिया समाज के हज़ारों लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में हाजीपुर के पूर्व राजद प्रत्याशी श्री देव कुमार चौरसिया ने लालू यादव और तेजस्वी यादव के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने सदैव समाज को सम्मान दिया।
इसके साथ ही कार्यक्रम के संयोजक एवं संचालन श्री रवि कुमार चौरसिया ने कहा, “ लालू यादव ने हमेशा चौरसिया समाज की मांगों को गंभीरता से लिया है और निरंतर समर्थन दिया है। पूरा समाज उनके प्रति आभारी हैं।”
उत्तर प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री का समर्थन
साथ ही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री कैलाशनाथ चौरसिया भी मौजूद थे। उन्होंने कहा, “ बिहार में चौरसिया समाज को एकजुट होकर तेजस्वी यादव को 2025 में मुख्यमंत्री बनाना चाहिए, यही समाज के समुचित विकास की राह है।”
यह महासम्मेलन सिर्फ़ एक सामाजिक मंच नहीं बल्कि राजनीतिक संदेशों और आगामी चुनावों की रणनीति का संकेतक भी बनकर उभरा। तेजस्वी यादव ने अपने बातों से यह स्पष्ट कर दिया कि चौरसिया समाज को आगामी विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका दी जाएगी और उनके मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाएगा।