Happy Holi 2025 : मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड के फरदाही दुर्गा मंदिर परिसर में चक्रवर्ती सम्राट अशोक विचार मंच द्वारा भव्य होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस मौके पर कई लोग मौजूद रहे. जिन्होंने पूरे उत्साह और उमंग के साथ होली मिलन कार्यक्रम मनाया।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
चक्रवर्ती सम्राट अशोक विचार मंच के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार वर्मा ने उपस्थित लोगों को अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम के दौरान लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला. उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी.
चक्रवर्ती सम्राट अशोक विचार मंच के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार वर्मा ने उपस्थित लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली प्रेम और आपसी भाईचारे का त्योहार है. यह त्यौहार हमें नफरत, ईर्ष्या, आपसी मतभेद और शत्रुता को भुलाकर भाईचारा अपनाने का संदेश देता है।यह त्योहार न सिर्फ हमें अन्याय पर न्याय की जीत की शिक्षा देता है बल्कि हमारे भीतर छिपी बुराइयों को दूर कर समाज में मिलजुल कर रहना भी सिखाता है।
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
स्थानीय भजन मंडली द्वारा पारंपरिक लोकगीत प्रस्तुत किये गये. होली खेले रघुवीरा सहित अन्य होली गीतों से माहौल होलीमय हो गया। इस मौके पर कृष्णदेव सिंह, पवन कापड़ी, पावस वर्मा समेत कई लोग मौजूद थे.
सुमित कुमार राउत