Madhubani News : मधुबनी शहर के तिलक चौक स्थित श्री गोकुल वाली मंदिर परिसर में आयोजित हवनात्मक महायज्ञ एवं श्रीराम कथा को लेकर मंगलवार को मंदिर के महंत बाबा विमल शरण जी महाराज जी के नेतृत्व में 101 कन्याओं द्वारा मंदिर परिसर से पीतल की कलश शोभा यात्रा निकाली गयी.श्री राम कथा का विधिवत उद्घाटन एवं शुभारंभ 4 मार्च से 14 मार्च तक बैंड-बाजा, भगवा ध्वज एवं हजारों राम भक्तों की टोली के साथ मंदिर परिसर से निकलकर गंगा सागर तालाब में जल भरकर शहर के महिला कॉलेज रोड, बाटा चौक, चूड़ी बाजार, शंकर चौक होते हुए कलश यात्रा निकाली गयी.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
इस अवसर पर भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार मुन्ना ने कहा कि प्रतिदिन सुबह में पूजा, हवनात्मक यज्ञ एवं दोपहर में श्री राम कथा होगी तथा इस कथा के जीवंत प्रवक्ता वृन्दावन निवासी श्री उद्धव दास एवं ग्वालियर निवासी पंडित नीरज किशोर शास्त्री होंगे।आप सभी श्रद्धालु माताएं-बहनें मंदिर परिसर में आकर इस पवित्र कार्य में भाग लें और पुण्य के भागी बनें।
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]